देहरादून: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर दो जनवरी को रैली निकालने का निर्णय लिया है। अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परेड मैदान पर पिछले कई दिनों से धरने में डटी हैं। इसके तहत वे भीख मांगने, रक्तदान, सफाई अभियान आदि का कार्यक्रम भी चला चुकी हैं। अब आंदोलन को तेज करने के लिए वे रणनीति बना रही हैं। पत्रकारों से वार्ता करते हुए यूनियन के महासचिव चित्रकला ने बताया कि वे मांगों को लेकर 23 दिसंबर से आंदोलनरत है लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ग्रेड-3 और सहायिका को ग्रेड-4 का दर्जा दिया जाए साथ ही जब तक उन्हें राज्यकर्मी घोषित नहीं किया जाता तब तक 18 हजार रुपये वेतन दिया जाए।