नौगांव (उत्तरकाशी): उत्तरकाशी जिले के नौगांव में नौ वर्षीय आंचाल के अपरहण का मामला सामने आया है। एक मार्च को बच्ची की मां ने उसे बेसन लेने बाजार भेजा, लेकिन वह वापस लौटकर नहीं आई। इसके बाद बच्ची के पिता ने रिश्तेदार और जान पहचान वालों के घर पर भी पूछा, लेकिन उसका फिर भी पता नहीं चला। पुलिस को जानकारी दी गई, पुलिस जांच में ढिलाई बरती रही। इससे लोग आक्रोषित हो गए।
करीब 20 घंटे बाद बच्ची को एक स्थानी बच्चे गौरव ने पड़ोस के लोगों की मदद से एक कबाड़ी के कबाड़खाने से बरामद किया। बच्ची का गल्ला घोंटने का भी प्रयास किया गया था। उसके गले में रस्सी के निशान साफ देखे जा सकते हैं। लोगों ने होली के दिन बजार में जमकर प्रदर्शन किया। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए लोगों ने बाजार में एक कार और बाइक को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद डीएम आशीष चैहान और एसपी ददन लाल मौके पर पहुंचे। उनके आने के बाद आरोपी गिरफ्तार किए गए। तब जाकर लोग शांत हुए। हालांकि अब भी मामले को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। लोगों का गुस्सा पुलिस की जांच को लेकर है। परिवार वालों के कई बार कहने के बाद भी पुलिस हरकत में नहीं आई। साथ ही आरोपियों की पहचान को लेकर भी पुलिस ढुलमुल रवैया अपना रही है। इससे लोग खासे गुस्से में हैं।