नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकर अजीत डोभाल 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में मौजूद हैं। शनिवार को वह आतंकियों के गढ़ अनंतनाग पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके साथ बातचीत भी की। डोभाल ईद के लिए भेड़ों की मंडी में भी पहुंचे। जहां उन्होंने भेड़ों विक्रेताओं से मुलाकात की।
ANANTNAG: National Security Advisor Ajit Doval interacts with locals in Anantnag, an area which has been a hotbed of terrorist activities in the past. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/dUd7GPvS2W
— ANI (@ANI) August 10, 2019
इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने श्रीनगर शहर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दो घंटे तक सैनिकों और स्थानीय लोगों से बातचीत की। दो दिन पहले डोभाल ने शोपियां की सड़कों पर आम लोगों से बातचीत की और उनके साथ खाना भी खाया।
बता दें कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को हटाने की घोषणा के बाद से जम्मू- कश्मीर में धारा 144 लागू कर दी गई थी। हालांकि, अब धीरे-धीरें वहां जिंदगी पटरी पर आ रही है।