अमृतसरः पंजाब के अमृतसर में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हादसे में अभी तक 61 लोगों की मौत की खबर है। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह घायलों का हाल जानने के लिए अमृतसर पहुंचे हैं। घायलों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। औऱ चार हफ्ते में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ा हादसा है, मैं इससे बेहद आहत हूं। हालांकि ये आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है। सभी को मिलकर पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने की जरूरत है। सीएम ने कहा कि पीड़ित परिवारों को मदद दिलाने के लिए तीन 3 करोड़ की राशि अविलंब जारी कर दी है। सीएम ने कहा कि अगर वे कल आते, तो वीआईपी मूवमेंट के कारण मदद में बाधा पहुंचती। इसलिए वे नहीं आए. लेकिन आज उनका पूरा कैबिनेट यहीं पर रहेगा। जिसे भी मदद चाहिए, उसे मिलेगी।
इसके अलावा अमृतसर हादसे पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि ज्यादातर शवों की पहचान हो चुकी है। सिर्फ 9 शवों की शिनाख्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ये बेहद दुखद हादसा है, पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने कहा कि, हम इस घटना की पुलिस आयुक्त के तहत मजिस्ट्रेट जांच करने का निर्देश दे रहे हैं। वे इस घटना की जांच की रिपोर्ट 4 सप्ताह में पूरी कर सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि, जब ऐसी त्रासदी होती है तो सारा प्रशासन एक हो जाता है और आज पूरा कैबिनेट यहां मौजूद है। घायलों से मुलाकात के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह हादसे वाली जगह पर भी गए। इस बीच अमृतसर ट्रेन हादसे के पीड़ितों को मुआवजे के लिए 3 करोड़ रुपये पंजाब सरकार ने जारी कर दिए हैं। पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।