देहरादून: उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत को आज ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है। आप को बतादें कि कल उनमें कोरोना की पुष्टि हुई थे। वहीँ आज सतपाल महाराज और उनके घर से लगभग 42 लोगों के सैंपल एक प्राइवेट लैब द्वारा लिए गए है। जिसकी रिपोर्ट आज शाम तक आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: दून सब्ज़ी मंडी कोरोना अपडेट: 156 और टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार, पढ़ें पूरी खबर
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को स्वस्थ विभाग द्वारा एक निजी होटल में क्वॉरेंटाइन किए गया है। साथ ही 41 लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किए गया है जो उनके संपर्क में आये थे।
उनके रिपोर्ट के आने के बाद ही देखा जाएगा कि कैबिनेट बैठक में जो लोग मोजूद थे, उन का टेस्ट किया जाएगा कि नहीं। आप को बतादें कि 29 मई को सतपाल महाराज कैबिनेट बैठक में मजूद थे। इस बैठक में कैबिनेट के साथ साथ अला अफसर भी मजूद थे।
यह भी पढ़ें: पुलिस विभाग में कुछ फेरबदल – देखें सूची