देहरादून: अमेरिका के टैक्सास से कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का पार्थिव शरीर भारत रवाना कर दिया गया। पार्थिव शरीर कल सुबह दिल्ली पहुंचेगा। इस दौरान स्व. प्रकाश पंत के भाई भेपूश मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक, पंत के पार्थिव शरीर को एसडीआरएफ मुख्यालय से हेलीकॉप्टर के जरिये पिथौरागढ़ स्थित उनके गांव ले जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पंत का पार्थिव शरीर पहले भाजपा के पिथौरागढ़ कार्यालय में रखा जाएगा और उसके बाद पैतृक घर से रामेश्वर घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा।
कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ के मुख्यालय में होंगे। एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह करीब सात बजे के परिजन पंत का पार्थिव शरीर लेकर पहुंचेंगे। इसके बाद पार्थिव शरीर एसडीआरएफ मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इस दौरान पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर एसडीआरएफ मुख्यालय मार्ग पर काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।