नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है। सीबीआई ने मंगलवार रात पंजाब नेशनल बैंक के जनरल मैनेजर रैंक के अधिकारी राजेश जिंदल को गिरफ्तार किया। जिंदल पीएनबी की ब्रेडी हाउस ब्रांच का अगस्त 2009 से मई 2011 के बीच चीफ मैनेजर रहा था। इससे पहले सीबीआई ने फायरस्टार इंटरनेशनल डायमंड ग्रुप के फाइनेंस अधिकारी विपुल अंबानी को भी गिरफ्तार कर लिया। विपुल अंबानी को मुकेश अंबानी का भांजा बताया जा रहा है। इनके अलावा कवीता मंकीकर, फायरस्टार के अर्जुन पाटील, नक्षत्र के सीएफओ कपिल खंडेलवाल और गीतांजलि के मैनेजर नीतिन शाह को भी गिरफ्तार किया है।
इधर आल इंडिया बैंक आफिसर्स एसोसिएशन ने मांग की है कि पीएनबी धोखाधड़ी मामले में इस बैंक के बोर्ड व केंद्रीय बैंक आरबीआई की भूमिकाओं की भी जांच होनी चाहिए। एसोसिएशन ने बयान जारी कर कहा कि पीएनबी मामले में घपला इतने साल तक कैसे चलता रहा। यह पता लगाने के लिए पीएनबी के बोर्ड और आरबीआई के स्तर पर संभावित चूकों की जांच भी होनी चाहिए।