जम्मू: बाबा अमरनाथ यात्र के लिए एडवांस पंजीकरण और हेलीकॉप्टर की टिकटों की बुकिंग को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ता जा रहा है। बाबा अमरनाथ की यात्रा एक जुलाई से शुरू हो रही है। इस साल 46 दिन की यात्रा होगी और 15 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगी। यात्रा के लिए एडवांस पंजीकरण की प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो गई थी। एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद अब तक 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने एडवांस पंजीकरण करवा लिया है।
यात्रा का समय नजदीक आने पर पंजीकरण करवाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। पंजीकरण के लिए ज्यादा भीड़ जून में होगी। उधर, यात्रा के लिए एक मई से शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग के लिए भी ऑनलाइन टिकटें हासिल करने के लिए श्रद्धालु उत्साह दिखा रहे हैं। 20 जुलाई तक काफी टिकटें बुक हो चुकी हैं। तीन हेलीकॉप्टर सेवाएं बुकिंग करवा रही है। कुछ श्रद्धालु एकतरफा हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग करवा रहे हैं तो कई निर्धारित दिन में अप और डाउन की बुकिंग करवा रहे हैं। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने टेंडर जारी कर दिए हैं।