श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले में अमरनाथ यात्रा के बालटाल मार्ग पर मंगलवार शाम भूस्खलन आने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मरने वालों में चार पुरूष व एक महिला शामिल है। सभी घायलों को बालटाल बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मौके पर मौजूद पुलिस, अन्य सुरक्षा बल औऱ बचाव एजेंसियों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
वहीं इससे पहले मूसलाधार बारिश के बाद बालटाल बेस कैंप के कार पार्किंग क्षेत्र में मंगलवार को बाढ़ जैसे हालात बन गए। यहां पानी के तेज बहाव के कारण कई हल्के वाहनों को ट्रक यार्ड सोनामर्ग में शिफ्ट किया गया। फिलहाल इसमें किसी के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी अमरनाथ यात्रा के दौरान कई यात्रियों की मौत हो चुकी है। इस साल 28 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि भारी बारिश और खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा को कई बार रोका जा चुका है। जिससे श्रद्दालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।