अल्मोडा: अल्मोड़ा से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित हिमालयी कल्याणिका डोल आश्रम में दुनिया का सबसे बडा व पहला करीब डेढ टन का श्रीयंत्र स्थापित होने जा रहा है, जिसके लिए तैयारी जोरों से चल रही है। 18 अप्रैल को यह श्रीयंत्र डोल आश्रम में स्थापित किया जाएगा। जिसका श्रीगणेश उत्तराखण्ड के राज्यपाल केके पॉल द्वारा किया जाएगा। वहीँ श्रीयंत्र स्थापित के लिए 126 फिट ऊँचे मंदिर का निर्माण किया गया है।
आपको बता दें कि, इस मंदिर में 18 अप्रैल को दक्षिण भारत से मंगाए गए अष्ट धातु से बने डेढ टन के श्रीयंत्र की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके बाद आश्रम में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे। साथ ही 21 अप्रैल से 29 अप्रैल तक स्वामी मुरारी बाबू यहां पर कथा करेंगे। उन्होने बताया कि, अब तक दुनिया में एक टन का श्रीयंत्र स्थापित किया गया है। यह मध्य प्रदेश के अमर कंटक में स्थित है। लेकिन अब हम उत्तराखण्ड में पहला डेढ टन के श्रीयंत्र की स्थापना करने जा रहे है। श्रीयंत्र स्थापना कार्यक्रम में देश समेत विदेश से काफी संख्या में साधक पहुंचेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि, श्रीयंत्र के स्थापित होने पर इसके प्रभाव से एक वातावरण बनेगा, जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा। और लोगों के घरों में खुशहाली आएगी।