अल्मोड़ा: जिले वासियों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में अब एक अच्छी खबर है। यहाँ जल्द ही बेस अस्पताल में डायलिसिस के मरीजों का उपचार संभव हो पाएगा। हाईकोर्ट के निर्देश पर सरकार ने अमल करते हुए बेस अस्पताल अल्मोड़ा में बंद पड़े डायलिसिस सेंटर को एक बार फिर से शुरू करने की कवायद कर दी है। इसी क्रम में अल्मोड़ा पहुंचे कुमाऊॅ स्वास्थ्य निदेशक आर.के पाण्डे ने बेस अस्पताल में पहुंचकर डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां रखी मशीनों की स्थिति की जानकारी ली और जल्द ही इस डायलिसिस सेंटर को शुरू किये जाने के निर्देश दिए हैं।
बेस अस्पताल के सीएमएस एचसी गढ़कोटी ने बताया कि, निदेशक ने अस्पताल के डायलिसिस सेंटर को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जिस पर उन्हें बताया गया कि, डायलिसिस सेंटर के चिकित्सक एक महीने के प्रशिक्षण के लिए गए हुए हैं। उनके आते ही इस डायलिसिस सेंटर को शुरू कर दिया जाएगा। सीएमएस ने बताया कि डायलिसिस सेंटर के लिए नई मशीनें भी जल्द पहुंचने वाली हैं। सेंटर के शुरू होने से डायलिसिस की आवश्यकता वाले मरीजों को अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में उपचार मिल सकेगा और उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि डायलिसिस सेंटर में चिकित्सक के पहुंचते ही मरीजों को लगभग एक महीने बाद इसकी सेवा देनी शुरू कर दी जाएगी।