अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज को मिले सात असिस्टेंट प्रोफेसर

Please Share

देहरादून: राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा को एक एसोसियेट प्रोफेसर और छह असिस्टेंट प्रोफेसर मिल गए हैं। इनकी नियुक्ति संविदा के आधार पर की गई है। मेडिकल काॅलेज में लंबे समय से नियुक्ति की मांग चल रही थी।

मेडिकल काॅलेज में नियुक्ति के लिए हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्व विद्यालय की अध्यक्षता में एक समिति कठित की गई थी। समिति ने आवेदकों की परीक्षा और साक्षात्कार के बाद अलग-अलग संकायों के लिए संविदा के आधार पर सात अभ्यर्थियों का चयन किया।

मेडिकल काॅलेज को एटानाॅमी में दो, फिजीयालाॅजी, बायोकैमिस्ट्री, पैथोलाॅजी, फोरेंसिक मेडिसीन और क्यूनिटी मडिसीन में एक-एक असिस्टेंट प्रोफेसर मिला है। इन सभी फैक्टली में नियुक्ति होने से अब यहां अध्ययन कर रहे छात्रों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

You May Also Like