अल्मोड़ा: पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं, दैवीय आपदा व कृषि में लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय नए पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। जिसमें छात्रों को ड्रोन और रोबोट के बारे में बताया जाएगा। पाठ्यक्रम जुलाई माह से शुरू किया जाएगा।
आवासीय विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. एचएस धामी ने बताया कि, पहाड़ी क्षेत्रों में कई बार समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने से कई लोगों की मौत हो जाती है। इस समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय में तीन साल का रोबोटिक कोर्स शुरू किया जा रहा है। इसके लिए देश की तीन बड़ी कम्पनीयों से अनुबंध कर लिया गया है। प्रवेश लेने वाले छात्रों को रोबोट और ड्रोन के बारे में बताया जाएगा। साथ ही यह जानकारी भी दी जाएगी कि, ड्रोन और रोबोट का उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में कैसे इसका प्रयोग किया जा सकता है। इससे आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने के साथ ही संदेनशील जगहों का पता लगाने में भी आसानी होगी।