पिथौरागढ़: टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड निर्माण को लेकर पिथौरागढ़ प्रशासन ने कार्यदायी संस्था पर शिकंजा कसना शुरू दिया है। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण में भारी अनियमितताएँ पकड़ी हैं।
जिलाधिकारी का कहना है कि कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य में भारी पैमाने पर गड़बड़िया की जा रही है जिसे लेकर पहले भी कार्यदायी संस्था को जरुरी निर्देश दिए गए थे । साथ ही जिलाधिकारी का कहना है कि कार्यदायी संस्था का न तो कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद रहता है और न ही कटान का मलवा डम्पिंग यार्ड में डाला जा रहा है। जिससे कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी आशंका बनी हुई है। जिलाधिकारी ने बताया है कि इन सभी बिन्दुओ को लेकर पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी गयी है जिसके आधार पर कार्यदायी संस्था के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।