रुद्रप्रयाग: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आॅल इण्डिया एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन ने आठ दिसम्बर को विधान सभा सत्र का घेराव करने का एलान किया है। एक दिसम्बर से प्रदेश भर में चल रही प्रजातंत्र बचाओ यात्रा को लेकर संगठन के पदाधिकारी आज रुद्रप्रयाग पहुंचे।
यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमानन्द डालाकोटी ने बताया कि सरकार लम्बे समय से गुरिल्लाओं के साथ भेदभाव कर रही है। मणीपुर की तर्ज पर रोजगार पेन्शन देने के बजाय गुरिल्लाओं को महज आश्वाशन ही दे रही है। यही नहीं अब तो धरना प्रदर्शनों पर भी रोक लगा रही है। उन्होंने कहा कि सात दिसम्बर से शुरु होने वाले गैरसैण में विधान सभा सत्र कूच करने का आहवान संगठन ने किया है।
आठ दिसम्बर को गुरिल्ला भारी संख्या में गैरसैण पहुंचेंगे और सरकार द्वारा जारी शासनादेशों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरु करने का दबाव बनायेगी जिसको सफल बनाने के लिए पूरे प्रदेश में प्रजातंत्र बचाओ यात्रा के जरिये गुरिल्लाओं को एकजुट किया जा रहा है।