उत्तरकाशी। उत्तरकाशी समाज कल्याण विभाग की बड़ी लापरवाहीं सामने आई है। विभाग की ओर से पुरोला के एक 75 वर्षीय बुजुर्ग को जिंदा होते हुए भी मृत दिखाया गया है। जिस कारण पुरोला के एक बुजुर्ग को विगत तीन महीनों से पेंशन नहीं मिल पाई है। वहीं विभाग का कहना है, कि एक ही नाम के दो व्यक्ति होने के कारण इस प्रकार की समस्या आई है।
समाज कल्याण विभाग की ओर से पुरोला के सुमत प्रसाद जैन उम्र 75 वर्षीय जिंदा होने के बाद भी मृत दिखा दिया गया है। जिसके बाद विभाग की ओर से सुमत प्रसाद जैन की पेंशन ही रोक दी। बुजुर्ग को मामले का तब पता चला जब वो खुद समाज कल्याण विभाग उत्तरकाशी में अपनी पेंशन रुकने की समस्या को लेकर पहुंचा। जिसके बाद बुजुर्ग को पता लगा कि विभाग की ओर से उसे मृत घोषित कर दिया गया है। जिससे कि उसकी पेंशन भी बंद कर दी गई है। लिहाजा बुजुर्ग अपने आप को मृतक घोषित देख हैरान हो गया। जबकि अपना जीवित होने के प्रमाण पत्र देने के बाद भी बुजुर्ग अब भी दरबदर की ठोकरें खा रहा है। वहीं नगर पंचायत पुरोला द्वारा भी बुजुर्ग के जीवित होने के प्रमाण पत्र विभाग को भेजे गये हैं लेकिन अब तक भी तीन माह से बुजुर्ग की पेंशन सुचारू नहीं हो पायी है, जिला समाज कल्याण अधिकारी जीत सिंह रावत भी इस मामले को बड़ी भूल मानने को स्वीकार तो करते है। जबकि जल्द ही समस्या के निस्तारण की भी बात कही है।