जम्मू-कश्मीर: घाटी में अलगाववादी नेता की मदद करने वालों पर गाज गिरी है। दरअसल यहाँ अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने कुछ ट्वीट किए थे, जबकि जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट की सुविधा बंद है। इसी मामले में कार्रवाई के तहत BSNL के दो अधिकारियों पर गाज गिरी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदेश में इंटरनेट सुविधा बंद होने के बावजूद अलगाववादी नेता के पास फोन और इंटरनेट की सुविधा पहुँचने के चलते यह कार्यवाही की गई है।
अनुच्छेद 370 हटने के बाद गिलानी ने भड़काऊ ट्वीट किए थे, हालांकि बाद में उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था।