पिथौरागढ़: मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई है। पिथौरागढ़ जिले में मौसम के मिजाज में भारी बदलाव हुआ है। तो वहीं निचले इलाकों में बादल छाने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम के बदले रूख को देखते हुए आपदा प्रबंधन तंत्र भी अलर्ट हो गया है।
विभाग ने अलर्टस को देखते हुए बर्फ़बारी की आशंका को देखते हुए सभी अधिकारियो को अलर्ट मोड पर रखा है और सभी से मौसम में नज़र बनाये रखने को कहा गया है। साथ ही उच्च हिमालयी इलाकों में तैनात सुरक्षा बलों को खास अहतियात बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। मौसम के बदले मिजाज से कही बारिश की बूंदा बांदी शुरू हो गयी है वही तापमान में गिरावट आने से एक बार फिर लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ गया हैं ऊपरी क्षेत्रों में विगत दिनों हुई बर्फबारी से ठंडा बढ़ने लगे गया हैं।