आजमगढः लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज आजमगढ लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा भी उनके साथ दिखे। इसके बाद अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार और योगी सरकार पर जनकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि जितने भी काम हमारी सरकार ने यूपी में किए थे सारे काम योगी सरकार ने बिगाड़ दिए।
अखिलेश यादव ने कहा, ‘वादा किया गया था कि हर साल 2 करोड़ नौकरी दे दी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिस भी गरीब किसान ने अगर यूरिया की बोरी खरीदी होगी तो बताओ 5 किलो उसमें से चोरी हो गई कि नहीं हो गई? हमें आपको समझाया उन्होंने कि ये रुपया जो पुराना वाला है जमा हो जाएगा तो काला धन आ जाएगा और भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। बताओ कितना कालाधन आया है देश में? हमने तो पहले भी कहा था कि रुपया काला सफेद नहीं होता है। हमारा आपका लेन देने काला सफेद होता है। लेकिन लोगों ने उन पर भरोसा किया। 36 हजारा से ज्यादा उद्योगपति भारत छोड़कर चले गए हमारा आपका पैसा लेकर।’
अखिलेश ने कहा, ‘इन्ही ने कहा कि चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज में बैठ जाएंगे। लेकिन सुनने में आया है कि हवाई जहाज उड़ाने वाली कंपनी अपने हवाई जहाज एयरपोर्ट पर छोड़कर जा रही है। ये पहली सरकार है जो अपने वादे के खिलाफ काम करती है।’
सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘ये चुनाव चौकीदार और ठोकीदार हटाने का है। हमारे बाबा मुख्यमंत्री जो ठोकीदार है उन्होंने कहा कि ठोको नीति से काम करो। पुलिस को ये नहीं समझ में आया कि किसको ठोकना है। पुलिस ने कभी जनता को ठोक दिया। कभी जनता को मौका मिला तो जनता ने पुलिस को ठोक दिया। इतना ही नहीं हमारे सांसद विधायक भी समझ गए कि ठोको नीति से काम करना है।’
अखिलेश यादव ने कहा कि साल 2014 में आप लोगों ने चायवालों पर विश्वास किया था लेकिन चाय अच्छी नहीं बनी, क्योंकि बिना दूध के चाय अच्छी नहीं बनती है। वो चायवाले हैं तो हम भी दूधवाले हैं हमारे बिना कुछ नहीं हो सकता है। अखिलेश यादव ने कहा कि मैं नॉमिनेशन फाइल करने से पहले आदरणीय मायावती जी से और नेताजी से आशीर्वाद लेकर आया हूं। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ समाजवादियों की धरती रही है। यहां का विकास सपा और बसपा ने ही किया है। जनता काम और तरक्की पर उनको वोट देगी। उन्होंने कहा कि मतदान काफी अच्छा चल रहा है उम्मीद है कि पहले चरण से भी अधिक मतदान होगा और आजमगढ़ की जनता समाजवादियों को अच्छे मतों से जिताएगी।