नई दिल्ली: अमित शाह ने एक निजी चैनल के साथ बातचीत मई कहा कि अजित पवार से कोई भी केस वापस नही जायेगा। ये बात उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कही है। साथ ही शाह ने ये भी कहा कि बीजेपी पार्टी समर्थन लेने अजित पवार के पास नही गई थी बल्कि अजित पवार उनके पास समर्थन लेने आये थे। और जब किसी भी पार्टी का नेता अपना समर्थन वापस लेकर दूसरी पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनना चाहता है तो उसको सविधान ने इजाज़त दी है। इसलिए अब बीजेपी पार्टी महाराष्ट्र में विपक्ष की भूमिका निभाएगी ।
At #RepublicSummit. https://t.co/MtaMKgwitf
— Amit Shah (@AmitShah) November 27, 2019