मुंबई: महाराष्ट्र में सभी को चौंकाते हुए शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति पल-पल बदलती हुई दिखाई दी। अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसकी पुष्टि कांग्रेस के विधायक नितिन राउत ने की है। कहा जा रहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपना इस्तीफा सौंपा है। दोपहर 3.30 बजे फडणवीस मीडिया से बात करने वाले हैं। माना जा रहा है कि वह अपने इस्तीफे का भी एलान कर सकते हैं।
24 घंटे पहले दिया इस्तीफा
अजित पवार की जब सुप्रिया सुले के पति सदानंद से मुलाकात की खबरें सामने आई थीं तभी से माना जा रहा था कि वह शरद पवार के खेमे में वापस जा सकते हैं। शीर्ष अदालत ने बुधवार को विधानसभा में बहुमत परीक्षण कराने का आदेश दिया। जिसके बाद से ही फडणवीस और अजित सरकार की राह मुश्किल मानी जा रही थी। पवार ने बहुमत परीक्षण से लगभग 24 घंटे पहले पद से इस्तीफा दे दिया है।