प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई केबिनेट टीम में एक बार फिर अजीत डोभाल को महत्वपूर्ण कार्यभार सौप दिया गया है। अजीत एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor ) बन गए हैं। बता दें कि अजीत डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा क्षेत्र में उनके अच्छे काम के लिए मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है। उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए हुई है।
गौरतलब है कि अजीत डोभाल की गिनती देश के सबसे ताकतवार नौकरशाहों में होती है।मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें NSA के अलावा रणनीतिक नीति समूह (स्ट्रैटिजिक पॉलिसी ग्रुप, SPG) का सचिव भी बना दिया गया था। पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक अजीत डोभाल की निगरानी में ही हुई थी।उन्होंने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसकी जानकारी दी थी। वह पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भी सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे।