देहरादून: मंत्रिमंडल की बैठक आज भी हो सकती है। शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में कुछ प्रस्तावों को किन्हीं कारणों से अगली बैठक के लिए स्थगित कर दिया है, लेकिन यह प्रस्ताव बेहद जरूरी हैं। जिसके चलते मंत्रिमंडल बृहस्पतिवार को दोबारा बैठक कर सकती है। बैठक में नगर निकायों में स्वकर का मामला और विश्वविद्यालयों के अंब्रेला एक्ट पर मोहर लग सकती है। आपको बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में 13 प्रस्तावों में से 10 को मंजूरी मिली थी।