गुजरात: कच्छ जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। जहाँ भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान तकनीकी खराबी के चलते क्रैश हो गया। ये हादसा इतना बड़ा था कि, विमान का मलवा कई किलोमीटर तक फैल गया।
इस हादसे में पायलट संजय चौहान की मौत हो गई। बता दें कि, हादसे में शहीद हुए पायलट संजय चौहान वायुसेना में एयर कमोडोर के पद पर थे। जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त विमान अपने रुटीन ट्रेनिंग मिशन पर था। फिलहाल इस हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि, जगुआर विमान की भारतीय वायुसेना में काफी अहमियत है। यह दुश्मन देश के काफी अंदर तक जाकर हमला करने में बेहद सक्षम विमान माना जाता है। साथ ही यह दुश्मन के ठिकानों पर कम ऊंचाई से हमले कर सकता है।