देहरादून: कोतवाली पटेलनगर से सुचना प्राप्त हुई कि दिनांक 08/01/2021 को ट्रान्सपोर्ट नगर के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा काँलर की गाडी को नुकसान पहुँचाकर हवाई फायरिंग की गई और मौके से भाग गए। जिस पर थाना प्रभारी पटेलनगर मय चौकी प्रभारी आईएसबीटी व फोर्स मौके पर पहुँचे, जहाँ पर कॉलर मोहम्मद आरिफ पुत्र जान मोहम्मद निवासी अरफाताबाद थल, तहसील बडौत, जिला बागपत, उ0प्र0 मौजूद मिले।
कॉलर के पुलिस से वार्ता में बताया कि “मै ट्रान्सपोर्ट नगर मे शक्ति ढाबा से खाना लेकर अपनी गाडी न0 UK07CB -1873 ट्रक मे बैठकर खाने के लिये अपने रिश्तेदार फरमान के साथ पैदल –पैदल आ रहा था कि मैने देखा कि एक व्यक्ति मेरी गाडी की साईड खिडकी पर जोर जोर से हाथ मारकर हंगामा कर रहा था।साथ ही कॉलर ने बताया कि “मेरी गाडी का साईड मिरर तोड दिया, जिसने हमे देखकर अपनी पिस्टल से आसमान की तरफ ताबडतोड कई हवाई फायरिंग कर अपनी कार मै बैठकर भाग गए। जब मैने उन्हे रोकने की कोशिश की, तो उन्होने कार को तेजी व लापरवाही से चलाकर मुझे टक्कर मारने की कोशिश की। मैने एकदम पीछे हटकर अपनी जान बचाई। मौके पर दहशत का माहौल हो गया था और हम भी डर गये थे।”
यह भी पढ़ें: साइबर बुलेटिन देहरादून, 09 जनवरी 2021 साइबर क्राइम द्वारा जारी, देखें साईबर सुरक्षा टिप्स
मामले की गम्भीरता को देखते हुये डा0 योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी कर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक नगर स्वेता चौबे, क्षेत्राधिकारी सदर अनुज कुमार को आदेशित किया गया। जिनके निर्देशन में थाना प्रभारी पटेलनगर द्वारा स्वंय पुलिस टीम के साथ सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभियुक्त का मोबाईल प्राप्त किया गया, जिससे अभियुक्त की लोकेशन निकाली गई। अभियुक्त की लोकेशन प्रकाश लोक शिमलाबाई पास रोड पाई गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त संजय वर्मा पुत्र स्व0 राजपाल सिंह निवासी नवीन नगर थाना कुतुबसेर, जिला सहारनपुर, उ0प्र0 हाल निवासी प्रकाश लोक कालोनी, शिमला बाईपास रोड, पटेलनगर व परविन्दर पुत्र यशपाल सिंह निवासी ग्राम नलेहडा थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ0प्र0 को मय 01 अदद पिस्टल 7.65 MM मय 07 जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त संजय वर्मा द्वारा बताया कि परविन्द्र मेरा साला है, जो घटना के समय मेरे साथ था और दो फायर मेरे साले के द्वारा भी किय गए थे। अभियुक्तगणो द्वारा अपनी निशानदेही पर अपने घर से घटना में प्रयुक्त पिस्टल 7.65 MM बोर मय 07 जिन्दा कारतूस व पिस्टल का लाइसेंस तथा घटना में प्रयुक्त कार संख्या UK07DM-2958 बलिनो बरामद कराए गए।
यह भी पढ़ें: हत्या का खुलासा कर, अभियुक़्तों को 24 घण्टे के भीतर पिथौरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में थे अभियुक़्त
अभियुक्तगणो से बरामदा पिस्टल के समबन्ध मे अभि0 परविन्दर द्वारा वताया कि “यह मेरा लाईसेन्सी पिस्टल है जो जनपद सहारनपुर मे बना है। मै आर्मी मे था और वर्ष 2019 मे राजपूत रेजिमेन्ट से रिटायार्ड हुआ हूं। अभियुक्तगणों द्वारा लाईसेन्सी पिस्टल का दुरुपयोग किया गया है। पुलिस टीम द्वारा मौके का निरीक्षण करने पर वहां से 04 खोखा राउंड भी प्राप्त किए गए। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध मे वादी मौ0 आरिफ द्वारा थाने पर मु0अ0सं0 15/2021 धारा 279/308/427 आईपीसी व 30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया है।
गठित पुलिस टीम में उ0नि0 राजीव धारीवाल (चौकी प्रभारी आईएसबीटी, थाना पटेलनगर), उ0निरी0 नवीन जोशी (चौकी प्रभारी, बाजार थाना पटेलनगर), कानि0 डम्बर सिंह (थाना पटेलनगर), कानि0 दिनेश राणा (कोतवाली पटेलनगर), कानि0 नीरज घिल्डियाल (कोतवाली पटेलनगर) व कानि0 पंकज बडोनी (कोतवाली पटेलनगर) शामिल थे।
यह भी पढ़ें: Video: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही लगाए कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे, कांग्रेस ने लगाया भाजपा पर यह सब कराने का आरोप