देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला हैं। अगले कुछ दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। कहीं हल्की बारिश तो कहीं बादल छाए रह सकते हैं।
हैलो उत्तराखण्ड न्यूज को जानकारी देते हुए मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। उन्होंने बताया कि 26 और 27 जून को उत्तराखंड के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही ओलावृष्टि और तेज आंधी की चेतावनी भी जारी की है। वहीं इस बारिश से तापमान में भी गिरावट आएगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल पाएगी। जहां इस बारिश से मैदानी क्षेत्रों में राहत मिलेगी तो वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में यह परेशानी का सबब बन सकता है। साथ ही इसका असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ सकता है। यात्रा की तैयारियों को लेकर शासन-प्रशासन की मुसीबतें भी बढ़ सकती है।