देहरादून: प्रदेश में अगले कुछ दिनों में गर्मी से राहत मिल सकती है। वहीँ दूसरी ओर कई क्षेत्रों में तेज बारिश के चलते परेशानी भी बढ़ सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने हैलो उत्तराखण्ड न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि, उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में 15, 16 और 17 जून को तेज बारिश के आसार हैं। साथ ही बताया कि अगले 48 घंटों में पौड़ी, देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल में 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की भी संभावना हैं।
वहीं चारधाम यात्रा के चलते शासन-प्रशासन की परेशानियाँ भी बढ़ सकती हैं, बता दें बीते दिनों सीजन की पहली ही बारिश से कई जगह सड़क मार्ग बधित हो गये थे, जिससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना पड़ा। वहीँ प्रदेश के कई पहाड़ी क्षेत्रों में आम जन-जीवन पर भी इसका खासा असर देखने को मिला।