देहरादूनः उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से अगले 48 घंटे सावधान रहने की चेतावनी दी गई है। प्रदेश के कुछ जिलों में भारी से भी अधिक बारिश हो सकती है। जिन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है, उनमें राजधानी देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चमोली, नैनीताल, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ शामिल हैं।
गौरतलब है कि कांवड़ मेले के चलते उत्तराखंड में कांवड़ियों की भी इस समय भारी भीड़ है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। कावंड़ियों और कावंड़ मेले की सुरक्षा को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में जनजीवन प्रभावित हुआ है। राजधानी देहरादून से लेकर हर जिले में बारिश लोगों को परेशान किए हुए है। पहाड़ी क्षेत्रों में गांवों को जोड़ने वाली ज्यादातर सड़कें बंद हैं, जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने 6 अगस्त के लिए फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है।