देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम विभाग ने अगले 48 घण्टों में देहरादून समेत प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही राज्य में कहीं-कहीं अगले दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों में उत्तरकाशी, चमोली, चम्पावत, औऱ पिथौरागढ़ में भारी बारिश की आशंका जताई गई है जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के चलते प्रशासन भी मुस्तैद है। प्रशासन ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए निर्देशित किया है।
वहीं बीते रविवार और सोमवार को हुई बारिश की वजह से एक बार दून की सड़कों पर पानी भर गया जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त सड़कें के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कई जगहों पर मार्ग अवरूद्ध होने से लोगों की आवाजाही पूरी तरीके से बंद है। बता दे कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को एक बार फिर बंद हो गया। हाईवे पर तीन स्थानों पर मलबा जमा है। यमुनोत्री हाईवे पर 21 जुलाई के बाद से अब तक यातायात बहाल नहीं हो पाया है।