देहरादून: उत्तराखंड में राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है जिससे गर्मी से फिलहाल कुछ राहत मिल सकती है।
इसके अलावा कई इलाकों में तेज हवा और ओलावृष्टि के भी आसार हैं। वहीं सोमवार को भी उत्तराखण्ड के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त-वयस्त हो गया। पिथौरागढ़, चमोली समेत बदरीनाथ और केदारनाथ में भी बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, मौसम का मिजाज बदल सकता है। इस दौरान कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, जिसके लिए प्रशासन को अलर्ट रहने की जरूरत है।