अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Please Share

देहरादून: उत्तराखण्ड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में  भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं प्रदेश के पहाड़ी ईलाकों में भारी बारिश के साथ ही बादल फटने की भी आशंका जताई गई है।

अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 2 Hello Uttarakhand News »वहीँ हैल्लो उत्तराखंड न्यूज़ को जानकारी देते हुए मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी में अगले 24 घंटे भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं इस भारी बारिश का असर कैलाश मानसरोवर यात्रा पर भी पड़ सकता है। जिसके लिए यात्रियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि, सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। वहीं पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी नुकसान पहुंचा है।

You May Also Like