बागेश्वर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बागेश्वर इकाई के पदाधिकारियों ने तहसील रोड स्थित पर्यटक आवास ग्रह में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में मौजूद एबीवीपी के प्रेदश सह मंत्री हरीश मेहरा ने बताया, कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बागेश्वर ज़िले में कार्यक्रम चलाया गया।
और 20 से अधिक इंटर कॉलेजों व जिले के चार डिग्री कॉलजों में कार्यक्रम चलाया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि 1 अगस्त से 10 अगस्त 2019 तक सेल्फ़ी विथ कैंपस यूनिट का भव्य कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें ज़िले भर के छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर कार्यक्रम सफ़ल बनाया। साथ ही 5000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता लेकर संगठन में शामिल भी हुए। वहीं प्रदेश सह मंत्री ने बताया कि ज़िले के चार महाविद्यालययो में आगामी छात्र संघ चुनावों को लेकर हमारा संगठन काफ़ी सक्रिय है। इसके सात ही उन्होंने कहा कि इस वर्ष छात्र संघ चुनावों में एबीवीपी का राष्ट्रवाद मुद्दा अहम रहेगा।