बारिश के बाद काश्तकारों को राहत, खेती के लिये संजीवनी

Please Share

पिथौरागढ़ : प्रदेश भर में हुई बर्फबारी और बारिश से तापमान नीचे गिर गया है। जहां बर्फबारी से पर्यटकों में खुशी की लहर दौड़ गयी, वहीँ किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। पिथौरागढ़ जिले के विभीन्न इलाकों में बीते कल रात हुई बारिश से काश्तकारों के चेहरों पर रौनक आ गयी है। इस बारिश से जहां गेहूं, जौ, चना मसूर और सरसों की फसल को संजीवनी मिली है वही काश्तकारों का कहना है कि बारिश का इंतजार उनको लम्बे समय से था जो अब जाकर हुई है।

पिथौरागढ़ मे मंगलवार रात तीन से चार घंटे 9 एमएम के करीब बारिश दर्ज की गई है। जिले भर के निचले इलाकों में जहां हल्की ओलाबृष्टि के साथ झमाझम बारिश हुई है वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी भी हुई। कृषि विभाग भी इस बारिश को पहाड़ के किसानों और काश्तकारों के लिये संजीवनी मान रहा है।

You May Also Like

Leave a Reply