रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग जनपद के शहीदों की याद में बनने वाला स्मारक संस्कृति विभाग की बाट जोह रहा है। आलम यह है कि करीब डेढ साल का समय बीत गया है और संस्कृति विभाग अभी तक शहीदों के नाम नहीं ढूंड पाया है और स्मारक अभी भी तैयार नहीं हो पाया है। हर जिलों की महान विभूतियों, स्वतन्त्रता संग्राम सैनिकों, कारगिल शहीदों व राज्य आंदोलनकारियों की यादों को ताजा करने व आने वाली पीडी से उनकों रुबरु करवाने के मकसद से प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर स्मारक बनाने का निर्णय पूर्ववर्ती सरकार में लिया गया था मगर रुद्रप्रयाग जिले में डेढ साल बाद भी यह स्मारक तैयार नहीं हो पाया है।
स्मारक का निमार्ण मुख्यालय के गुलाबराय स्थित मैदान में किया जा रहा है और निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बडी बात यह है कि संस्कृति विभाग अभी तक जिले की गिनी चुनी हस्तियों को ही सूचीबद्ध नहीं कर पाया है। जिले के मुख्य विकास अधिकारी डीआर जोशी ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और विभाग को कडी फटकार भी लगायी है। सीडीओ का कहना है जिला प्रशसन के पास सभी विभूतियों की सूची तैयार है और विभाग सूची लेने के वजाय महज बहाने बनाने पर लगा हुआ है। सीडीओ ने विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि तत्काल सूची को स्मारक के पत्थरों पर खुदवाकर उसे जनता को समर्पित किया जायेगा।