अल्मोडा: जिले के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री धनसिंह रावत ने शनिवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारीयों को मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन संस्था को भी फोन कर कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस बजट सत्र में मेडीकल कॉलेज के लिए 73 करोड रूपये का प्रावधान किया है। जिससे जल्द ही मेडिकल कॉलेज बन कर तैयार हो जाए और जल्द ही मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं भी संचालित की जा सके। मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए उन्होने कहा कि, मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के लिए एक मुश्त इतना पैसा दिया है। वहीं उन्होने आर्मी द्वारा मेडिकल कॉलेज को टेकओवर करने पर कहा कि, मुख्यमंत्री ने इसके लिए अल्मोडा और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को आर्मी द्वारा टेकओवर करने की बात कही है। फिलहाल आर्मी ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को टेकओवर करने की बात कही है लेकिन जब अल्मोडा का मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा तो उसके बाद ही मुख्यमंत्री इस सम्बन्ध में आर्मी से बातचीत करेंगे।