देहरादून गैंगरेप मामला: जीआरडी वर्ल्ड स्कूल की मान्यता सीबीएसई ने की रद्द

Please Share

देहरादून: जीआरडी स्कूल में छात्रा के साथ हुए गैंग रेप मामले के बाद सीबीएसई ने स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है। मान्यता रद्द होने के साथ ही एक खुलासा और हुआ है कि, स्कूल की मान्यता 31 मार्च को ही समाप्त हो चुकी थी। तब से स्कूल बगैर मान्यता के ही चल रहा था। स्कूल ने पहले ही समय से मान्यता को रिन्यू करने के लिए आवेदन नहीं किया था, जिस कारण सीबीएसई ने स्कूल की मान्यता को जारी नहीं रखा।
हालांकि सीबीएसई ने स्कूल के छात्रों को राहत देते हुए परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी थी, लेकिन स्कूल में नए एडमिशन पर रोक लगा दी थी। दरअसल, स्कूल में छात्रा से स्कूल के ही चार छात्रों ने रेप कर दिया था। मामले सामने आने के बाद पुलिस ने चारों छात्रों समेत स्कूल प्रबंधन के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। यह मामले काफी चर्चा में भी रहा। उससे पहले स्कूल में बच्चों के शोषण का मामला भी सामने आया था।

देहरादून गैंगरेप मामला: जीआरडी वर्ल्ड स्कूल की मान्यता सीबीएसई ने की रद्द 2 Hello Uttarakhand News »देहरादून गैंगरेप मामला: जीआरडी वर्ल्ड स्कूल की मान्यता सीबीएसई ने की रद्द 3 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like