रुद्रप्रयाग: जहाँ एक ओर सरकार खनन माफिया पर लगाम लगाने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर माफिया दिन के उजाले में ही शासन-प्रशासन के नाक के नीचे धड़ल्ले से खनन कार्य करते हैं। ऐसे ही एक मामला रुद्रप्रयाग जिले के सीतापुर में देखने को मिला, जहाँ खनन माफिया दिन के उजाले में ही खनन कर क़ानून की धज्जियाँ उडा रहे हैं, लेकिन प्रशासन बेसुध बना हुआ है।
वहीं जब इस पर हैल्लो उत्तराखंड ने खनन अधिकारी अमित गौरव से बात की तो, उन्होंने कहा कि उक्त क्षेत्र में खनन की परमिशन नहीं है लेकिन, कोई भी इसका उलंघन करता है तो शासन-प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जाएगी।