रिपोर्ट: कृष्णपाल सिंह रावत
थत्यूड: पर्यटन नगरी धनौल्टी में वन विभाग, चिन्तन और जायका संस्था द्वारा व्यापारियों और ग्राम पंचायत धनौल्टी के ग्रामीणो को जायका का प्रमुख अनूप मलिक ने जीरो वेस्ट एवं प्लास्टिक मुक्त करने हेतू प्रेरित किया। साथ ही प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जानकारी दी। वहीं डीएफओ मसूरी कहकशा नसीम ने कहा कि, प्लास्टिक से जहां एक तरफ पर्यावरण को क्षति पहुंच रही है तो वहीं दूसरी तरफ पशु भी इसका शिकार हो रहे हैं। साथ ही मसूरी के एसडीएम नीरज शर्मा ने शपथ लेते हुए कहा कि वह खुद भी प्लास्टिक का इस्तेमाल कम-से-कम करेंगे और लोगों से भी प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने का आह्वान किया। इस मौके पर रेंजर मनमोहन बिष्ट, ईको समिति सचिव तपेन्दर बेलवाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष रधुवीर रमोला, प्रधान प्रतिनिधि देवेन्द्र बेलवाल, कुलदीप नेगी, चिन्तन से दीपक उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।