देहरादून: पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल लाया गया था।जहाँ अब उनकी हालत में सुधार आया है।उन्हें क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में भेजा गया है। उपचार के बाद डॉक्टरों का बयान सामने आया है। जिसमे उन्हें विषैला पदार्थ देने का अनुमान लगाया गया है।
पूज्य @yogrishiramdev का श्रद्धेय @Ach_Balkrishna के स्वास्थ्य के सन्दर्भ में AIIMS ऋषिकेश से बयान का वीडियो लिंक..https://t.co/UX8kyEr478#जन्माष्टमी पर किसी व्यक्ति द्वारा लाए पेड़ा खाने से फ़ूड प्वाइजनि़ंग के कारण आचार्य जी परेशानी हो गई थी। अब स्वास्थ्य लाभ हो रहा है।@ANI https://t.co/0vAVDKLjae pic.twitter.com/CayWno9bKC
— Tijarawala SK (@tijarawala) August 23, 2019
प्रोफेसर ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण की एमआरआइ और अन्य जांच रिपोर्ट सामान्य आई हैं। संभवतया खाने में कुछ विषैला पदार्थ शरीर में चला गया है, जिससे उनकी हालत बिगड़ी। उन्हें हृदय और मस्तिष्क संबंधी कोई दिक्कत नहीं है। फिलहाल ब्ल्ड सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भी भेजे गए हैं।
एम्स के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण अभी किसी को पहचान नहीं पा रहे हैं और न ही वह कुछ बताने की स्थिति में है। उनकी हालात को सामान्य होने में अभी वक्त लग सकता है। वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, परमार्थ निकेतन आश्रम के स्वामी चिदानंद सरस्वती आचार्य बालकृष्ण का हाल जानने एम्स पहुंचे हैं। वहीं, योगगुरु बाबा रामदेव भी उनके साथ अस्पताल में ही मौजूद हैं, जबकि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल भी आचार्य बालकृष्ण से मिलने एम्स पहुंचे और उनका हालचाल जाना।