देहरादून: देहरादून पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई कि पुलिस कोतवाली नगर द्वारा एसएसआई कोतवाली नगर लोकेंद्र बहुगुणा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें मुकदमा अपराध संख्या 373/20 धारा 66D/67 आईटी एक्ट मे वांछित अज्ञात अभियुक्त की तलाश करने व गिरफ्तार करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।
इस मुकदमे में अभियुक्त द्वारा एक महिला की फर्जी फेसबुक व इंस्टाग्राम आईडी बनाकर आईडी से अश्लील वीडियो क्लिप उनके फ्रेंड सर्किल मे लोगों को भेजी जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा लगातार मुकदमे में साक्ष्य संकलन किया गया। साक्ष्य संकलन के उपरांत ज्ञात हुआ कि उपरोक्त मुकदमे फर्जी आईडी बनाने वाला व्यक्ति मोहम्मद अमन पुत्र मुजाहिद निवासी चंदेरी मध्य प्रदेश का निवासी है। पर्याप्त साक्ष्य संकलन के पश्चात अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई तथा अभियुक्त को चंदेरी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयोग किया गया मोबाइल भी बरामद किया गया है।
गठित पुलिस टीम में निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी प्रभारी कोतवाली नगर देहरादून, एसआई लोकेंद्र बहुगुणा एसएसआई कोतवाली नगर देहरादून, एसआई नरेश राठौर प्रभारी साइबर सेल देहरादून, कां0 अरशद सीआईयू देहरादून, कां0 संजय रावत कोतवाली नगर, कां लोकेंद्र उनियाल कोत0 नगर, कां0 आशीष शर्मा एसओजी देदून व कॉन्स्टेबल प्रदीप चौहान साइबर सेल देहरादून शामिल थे।
यह भी पढ़ें: Video: देहरादून: जिम ट्रेनर प्रेमी के साथ मिलकर पति को नींद की गोली खिलाकर की हत्या, पुलिस की सूझ-बूझ से दोनों गिरफ्तार