दीपक जोशी की रिपोर्ट;
पिथौरागढ: पुलिस से जानकारी मिली कि आज दिनांक 22.05.2020 को थाना नाचनी, जिला पिथौरागढ़ के क्षेत्र के अंतर्गत थानाध्यक्ष नाचनी मयटीम व SOG प्रभारी मय टीम के द्वारा हुपुली पुल से आगे चमङी रोड नाले के पास मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त महेन्द्र सिंह धामी, पुत्र नेत्र सिंह धामी उम्र- 41 वर्ष, निवासी ग्राम धामीगाँव तहसील बंगापानी, नाचनी, पिथौरागढ के कब्जे से 3 किलो 400 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना बुलेटिन: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी, शाम 8 बजे की रिपोर्ट, 2 और कोरोना पॉजिटिव
मोके पर सूचना दिये जाने पर उपजिलाधिकारी मुन्स्यारी भगत सिंह फोनिया भी उपस्थित रहे। समस्त वैधानिक कार्यवाही कर थाना नाचनी में धारा- 8/20 NDPS Act, 188 भा0द0वि0, धारा 51(B) आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को हिरासत में भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड की हुई पहली बैठक आयोजित, लिए गये यह फैसले