देहारादून : अभिमन्यू क्रिकेट एकेडमी के मालिक के घर में हुए लूटकांड को लेकर पुलिस के सामने एक और बात सामने आई है। बदमाश घर में घुसे और बोले, ईश्वरन जी…. हमें सब पता है कि तुम्हारे पास क्या-क्या माल है, पोलकी सेट और कड़े कहां हैं? चोरो को मिली थी पूरी जानकारी , पुलिस ने शंका जताई है की बिन मुखबिरी के इतनी बड़ी वारदात को अंजाम नही दिया जा सकता है । चोरो के साथ मुखबिर की भी तलाश की जा रही है ।
जांच मे सामने आया है की बदमाशों ने इस घटना को पूरा होमवर्क करने के बाद अंजाम दिया। उन्हें पता था कि घर में कहां क्या रखा है और जो नहीं मिला उसके बारे में उन्होंने आरपी ईश्वरन से सवाल भी पूछे। लुटेरे अपने साथ बड़ा बैग लेकर आए थे। दस्ताने पहने एक बदमाश बेशकीमती सामान बैग में भरता चला गया। पहला बैग भर गया तो बाकी का सामान समेटने के लिए उन्होंने कोठी से ही दूसरा बैग उठा लिया। मसूरी रोड पर मैक्स अस्पताल के पास अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक आरपी ईश्वरन की रोड से कुछ दूरी पर कोठी है, जहां तक हर किसी की पहुंच नहीं है। ऐसे में बिना मुखबिरी के इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देना मुमकिन नहीं है। बदमाश इस बात से पूरी तरह आश्वस्त थे कि कोठी में कोई आने वाला नहीं है। इसलिए बड़े इत्मिनान से डेढ़ घंटे तक लूटपाट की। लुटेरों की नजर केवल महंगे और कीमती सामान पर थी। ईश्वरन के घर के ग्राउंड फ्लोर पर भी काफी सजावटी सामान रखा था। लेकिन, लुटेरों ने उनमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। दूसरी मंजिल पर रखा ज्यादातर सजावटी सामान भी बदमाश अपने साथ ले गए। घर में कुछ ब्रांडेड रत्न (स्टोन्स) रखे थे, बदमाश उन्हें भी लूट ले गए।