खटीमा: बीते 4 सितंबर को चम्पावत जिले के चल्थी क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड की कवरेज करने गए चम्पावत जिले के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से एसपी चम्पावत द्वारा अभद्रता करने व कवरेज करने से रोकने के विरोध में खटीमा में पत्रकारों ने एसपी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
तहसील परिसर में प्रदर्शन कर सीमान्त खटीमा के पत्रकारों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। साथ ही मीडिया से अभद्रता करने वाले एसपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। प्रदर्शनकारी पत्रकारों ने इस अवसर पर कहा कि एसपी चम्पावत का पत्रकारों से किया गया व्यवहार व कवरेज करने से रोकना घोर निंदनीय है। वहीँ लोकतांत्रिक व्यवस्था में मीडिया से अभद्रता व कवरेज में रोकथाम स्वच्छ व स्वतंत्र पत्रकारिता पर अंकुश लगाने के समान है। इसलिए समस्त पत्रकार मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि, इस तरह के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। अन्यथा प्रदेश भर के पत्रकारों को मजबूरन लामबंद होकर आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा।