जम्मू-कश्मीर: लोकसभा चुनाव के तहत पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान जारी है। जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर भी गुरुवार को मतदान हो रहा है। भारी सुरक्षा के बीच सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है। गुरुवार को सुबह नैशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर पुंछ में कई बूथों पर ईवीएम में कांग्रेस के सिंबल वाले बटन के काम न करने की शिकायत की थी। इसको लेकर सियासत गरमाई थी।
उमर अब्दुल्ला के इन आरोपों पर निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शाहपुर में ईवीएम में कांग्रेस के बटन में कुछ दिक्कत आई थी, जिसके बाद वहां पर मशीन को बदल दिया गया। दूसरे पोलिंग बूथ पर बीजेपी के बटन में भी दिक्कत आई थी इसके बाद वहां भी मशीन को बदला गया।
Poonch (J&K) District Election Officer on Omar Abdullah's tweet 'Congress button not working in Poonch polling stations': There was an issue with Congress button in Shahpur, our staff replaced the machine. At another polling station BJP button wasn't working, we changed that also pic.twitter.com/nQqNPdlTcV
— ANI (@ANI) April 11, 2019