अब उत्तरखंड सरकार पिलाएगी बच्चों को दूध, बच्ची के जन्म के समय 11 हज़ार व बालिग़ होने पर देगी 51 हज़ार

Please Share

बागेश्वर: कपकोट के केदारेश्वर खेल मैदान में पहुँचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 253 करोड़ की लागत वाली योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जिनमे कपकोट विधानसभा क्षेत्र की कुल 26 योजनायें, बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र की कुल 27 योजनाएं, कपकोट विधानसभा क्षेत्र की कुल 61 योजनायें शामिल रही।

इस दौरान कपकोट व बागेश्वर ब्लॉक प्रमुख कपकोट पंचायत अध्य्क्ष ज़िला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, बाल विकास योजना के तहत प्रदेश में ढाई लाख से ज्यादा आंगनबाड़ी केन्दों में बच्चों को निःशुल्क आँचल दूध पिलाया जायेगा। इस महत्वपूर्ण योजना का बागेश्वर जनपद से शुभारंभ किया गया। सप्ताह में दो दिन बच्चों को केन्दों में दूध पिलाया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गोरी कन्या धन को अपग्रेड कर बच्ची के जन्म के समय 11 हज़ार व बालिग़ होने पर 51 हज़ार की नक़द धनराशि दी जाएंगी।

You May Also Like