देहरादून
शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद बने गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय ने अपनी पहली प्राथमिकता मे सरकार स्कूलो को रखा है। अरविंद पांडेय ने हैलो उत्तराखण्ड से खास बात करते हुए बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता है सरकार स्कूलो की उनके मुताबिक बेहतर शिक्षक हमारे पास है लेकिन आज की डेट मे कोई अपने बच्चे को सरकारी स्कुलो मे नही पढ़ना चाहता है। पूर्व की सरकारो नेे इस ओर कोई ठोस रणनीति नही बनाई यही वजह है कि आज सरकारी स्कूलो को जो दशा है उसको देखते हुए हर कोई अपने बच्चे को अग्रेजी स्कूलो मे पढ़ाना चाहता है। मुख्यमंत्री जी ने मुझे शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी है मै जल्द ही सभी सरकारी स्कूलो का निरक्षण करूगा । मेरी प्राथमिकता मे सबसे पहले स्कूलो मे बच्चो के लिए पीने का साफ पानी उपलब्ध कराना है जिसके मै अतिशिघ्र करने वाला हू। लोग शिक्षा विभाग को राजनीतिक अभिषाप मानते है मै समझता हू कि आप इमानदारी से बेहतर कार्य करे आपको जीतने से कोई नही रोक सकता है।