नई दिल्ली: भारतीय रेलवे जल्द ही अपने बार्ड ऑफ मेंमबर्स की संख्या कम करना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रेलवे ने फैसला किया है कि वो 25 फीसदी अधिकारियों की छंटनी करेगा। रेलवे की इस छटनी के बाद बोर्ड में मौजूदा अधिकारियों की संख्या 200 से घटकर 150 रह जाएगी। इसके बाद डायरेक्टर या जो भी अधिकारी इससे उच्च पद पर होंगे उनका ट्रांसफर जोन में कर दिया जाएगा। इससे जोन की कार्यक्षमता में भी बढ़ोतरी होगी।
और इस योजना जल्द ही लागू कर दी जाएगी। दरअसल ये कदम रेल मंत्री पीयूष गोयल के 100 दिन के एजेंडे का हिस्सा है और वर्तमान रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता भी है