अब पहाड़ी जिलों में भी हो सकेंगे घरेलू टूर्नामेंट

Please Share

देहरादून: अब उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भी बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट के मैच कराए जाएंगे। इसके लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने पहाड़ी जिले में क्रिकेट ग्राउंड तैयार करने की योजना बनाई है।प्रयास है कि अगले सीजन तक इस क्रिकेट ग्राउंड को तैयार कर लिया जाए, ताकि साल 2020 या 2021 में यहां मैच कराए जा सकें। इसे बीसीसीआई के उपाध्यक्ष महिम वर्मा की महत्वाकांक्षी योजना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सीएयू ने क्रिकेट ग्राउंड के लिए जमीन तलाशना शुरू कर दिया है। अभी तक उत्तरकाशी व पौड़ी जिले का नाम सबसे ऊपर चल रहा है।
वहीं अभी सीएयू की टीम सभी जिलों में जाकर क्रिकेट ग्राउंड की लोकेशन व स्थानीय सुविधाओं की स्थिति का निरीक्षण करेगी। इसके बाद उपयुक्त स्थान का चयन करके क्रिकेट ग्राउंड बनाया जाएगा।

You May Also Like