मुंबई: निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने ‘उड़ान’ योजना के तहत हवाई सफ़र के लिए किफायती दरों की पेशकश की है। इस योजना के तहत कंपनी द्वारा अपनी उड़ानों के लिए 967 रुपये के शुरुआती किराये की पेशकश की है। इन किफायती दरों के साथ कंपनी की ये उड़ानें अगले महीने से शुरू करने की योजना है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी सरकार की क्षेत्रीय वायु संपर्क योजना (उड़ान) के तहत उड़ानों का परिचालन 14 जून से संभावित है।
जेट एयरवेज की पहली उड़ान लखनऊ-इलाहाबाद-पटना मार्ग पर होगी। जनवरी में दूसरे दौर की बोली में कंपनी को चार रूट मिले थे। इस मार्ग के साथ ही कंपनी को नई दिल्ली-नासिक, नागपुर-इलाहाबाद-इंदौर और लखनऊ-बरेली-दिल्ली मार्ग मिला है।
जानकारी के मुताबिक, कंपनी के एक बयान में इन मार्ग पर अपनी उड़ानों के शुरुआती किराए की घोषणा की। कंपनी ने ‘उड़ान’ के तहत लखनऊ-इलाहाबाद-पटना पर शुरुआती किराया 967 रुपये, पटना-इलाहाबाद-पटना पर 1216 रुपये, नागपुर-इलाहाबाद-नागपुर मार्ग पर 1,690 रुपये, इंदौर-इलाहाबाद-इंदौर मार्ग पर 1,914 रुपये रहेगा। दिल्ली-नासिक-दिल्ली मार्ग पर शुरुआती किराया 2,665 रुपये रहेगा।