नई दिल्ली: ट्रेनों के समय पर और सुरक्षित संचालन के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया हैं। रेलवे ने सभी डिवीजनों को ज्यादा अधिकार देने और आत्मनिर्भर बनाने का निर्णय लिया है। साथ ही रेलमंत्री ने दो माह के भीतर देशभर में ट्रेनों के समयपालन में सुधार लाने का लक्ष्य तय किया है। इसके अलावा रेलमंत्री ने दावा किया है कि अगस्त के महीने से 90% ट्रेनें अपने समय से पहुंचेंगी।
रेलमंत्री ने इस समस्या को लेकर एक समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने बैठक में शामिल जोनल महाप्रबंधकों व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी डीआरएम को ट्रेन समयपालन सही करने को कहा। रेलमंत्री ने सभी महाप्रबंधकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चलेंगी तो इसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। बता दें कि इन दिनों रेलमंत्री पीयूष गोयल ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते अलग-अलग जोनो के महाप्रबंधकों से बात कर समस्या की जड़ में जाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे जल्द से जल्द यात्रियों को राहत दी जा सके।